मूसलाधार बारिश से भरभरा कर गिरा मकान,कई जगह सड़कों पर भरा पानी

उरई । मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को जनपद में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण दिन में रात जैसा अंधेरा छा गया। वहीं इस बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है। बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं।

इतना ही नहीं मूसलाधार बारिश के कारण एक मकान भरभरा कर गिर गया, जिससे हादसे में एक दुकानदार बाल-बाल बच गया। वहीं मकान गिरने से उसके नीचे खड़ी लग्जरी कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही नगर पालिका कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया।

 

बता दें कि जालौन जिले में मानसून लगातार सक्रिय होता जा रहा है, शुक्रवार दोपहर को मौसम खुशनुमा हो गया, दोपहर में रात जैसा अंधेरा छा गया और तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से लोगों को राहत मिली है। इतना ही नहीं इस मूसलाधार बारिश से सड़कें पानी से जलमग्न हो गईं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Fast education centre नवोदय एवं सैनिक प्रवेश परीक्षा हेतु कोचिंग संस्थान

कांग्रेस दफ्तर के ठीक सामने लाल टॉवर के पीछे अजनारी रोड उरई जालौन

Share.