जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश

लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन में लोगों की शिकायतें सुनीं।

सीएम ने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान तय समय पर और बिना देरी किया जाएगा।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में ढिलाई बिल्कुल न बरती जाए।

कुल 42 लोग जनता दर्शन में पहुंचे, जिनमें 5 लोगों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग रखी।

सीएम योगी ने चिकित्सकीय अनुमान (एस्टिमेट) तैयार कराने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी का भी इलाज पैसों की कमी से नहीं रुकना चाहिए।

सरकार की चिकित्सा सहायता योजनाएँ जरूरतमंदों के लिए हमेशा खुली रहती हैं, इसका संदेश भी उन्होंने दिया।

कई नागरिक पुलिस से जुड़ी समस्याएँ और अवैध कब्जों की शिकायतें लेकर पहुँचे।

सीएम ने सभी आवेदनों को संज्ञान में लेकर संबंधित विभागों को प्राथमिकता आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।

उन्होंने यह भी कहा कि समाधान के बाद शिकायतकर्ताओं से फीडबैक अवश्य लिया जाए, ताकि निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

आवास की मांग करने वालों को पीएम/सीएम आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का आदेश दिया गया।

Share.