सिपाही की हत्या के मामले में नये मोड से रहस्य गहराया, एसटीएफ भी जांच के लिए कूंद

 

उरई।

हाइवे चैकी में तैनात सिपाही की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नया मोड आ गया है। पुलिस ने घटना स्थल से चले हुए कारतूस बरामद कर सिपाही की गोली मारकर हत्या की जानकारी दी थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या का कारण नुकीले और धारदार हथियारों से उस पर वार होना बताया गया। इसके चलते हत्या की पूरी कहानी और चैकीदार का बयान आदि संदेह के घेरे में आ गये है। उसकी हत्या के कारण को लेकर तरह तरह की चर्चायें चल पडी है।

इसी बीच कानपुर से आयी एसटीएफ टीम भी संभावित हत्यारों की तलाश में जुटी रही। एसपी द्वारा गठित विशेष टीमें भी असली आरोपियों को पकडने के लिए दिन रात एक किये हुए है। कोतवाली में संदेह के आधार पर लाये गये लोगों का जमावडा आज बना रहा। कई लोगों से पूछताछ के बाद भी हत्या की वास्तविकता पुलिस के सामने अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है। बहरहाल अभी भी पुलिस में शीर्षस्तर तक सिपाही की हत्या के मामले का खुलासा प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है।

 

 

Share.