हत्या की घटना मे आरोपित हत्यारे चढे पुलिस के हत्थे रामपुरा थानाध्यक्ष ने भेजा जेल ।
उरई जालौन गत दिनो रामपुरा थाना क्षेत्र के ऊमरी मे भदौरिया पेट्रोल पम्प के आगे मिले शव को लेकर थानाध्यक्ष रामपुरा योगेन्द्र पटेल हुये सक्रिय और हत्या मे शामिल तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।
अभियुक्तो से हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल 01 रस्सी, एक कार और अन्य सामग्री वरामद की।
पुलिस अधीक्षक डा इरजराजा के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी के पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक माधौगढ शैलेन्द्र बाजपेयी के नेतृत्व में रामपुरा थानाध्यक्ष योगेन्द्र पटेल व उनके सहयोगी सब इंस्पेक्टरो ने उक्त सफलता हासिल की।
फोकस न्यूज24 x7 से ओमप्रकाश उदैनियां की खास रिपोर्ट