ट्रेन की चपेट में आने से दो भैस सहित एक व्यक्ति की मौत, महिला हुई घायल।
******************
(प्रतापपुर/ देवरिया) जनपद के भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पूरब सोहनपार रेलवे ढाला पर भैंस चरा रही एक महिला तथा एक पुरुष ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो है। घटना शुक्रवार की सुबह करीब पौने आठ बजे की है। भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पूरब सोहनपार रेलवे ढाला के पास हरिजन बस्ती है। हरिजन बस्ती निवासी रामनाथ प्रसाद (65) वर्ष पुत्र स्व. नागेसर प्रसाद व इसी टोला पर के रहने वाली अखली देवी (60) वर्ष पत्नी राजेंद्र प्रसाद शुक्रवार की सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे भैंस चरा रहे थे कि अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन आते देख भैंस बचाने के चक्कर में रामनाथ प्रसाद व अखली देवी ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से दो भैंस सहित रामनाथ प्रसाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अखली देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके दोनों पैरो सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट है। आनन फानन में ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।