नये साल में

  1. —————–

नये साल में नई चाहतें

मन में नई उमंगे हों

उम्मीदों का दीपक लेकर

सब एक ही रंग में रंगे हों

🌺🌺🌺

नई सोच व नई अहद से

भर दें हर दीवाने को

मंज़िल बिल्कुल पास मिलेगी

पर दे दें परवाने को

एक थे हम बस एक रहेंगे

काम न अब बेढंगे हों ।

🌺🌺🌺

नई रोशनी का परचम ले

आओ हम सब लहरायें

दिखे जो नफ़रत और ग़रीबी

मिलकर उसको दूर भगायें

अमन चैन हर घर में हो

गांव शहर सब चंगे हों

नये साल में नई चाहते — ।।

 

✍️ *रुमी निज़ामी*

नया साल आपके जीवन में खुशियाँ लाये और आप तरक़्क़ी करें।💐💐

Share.