उत्तर प्रदेश के गोरखपुर देवरिया बलिया मऊ समेत 27 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट।
*************************
उत्तर प्रदेश में चल रही बर्फीली हवाओं से कई जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ समेत 27 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। खबर के अनुसार आज से 7 जनवरी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर ,बिजनौर अमरोहा मे घने कोहरे के साथ कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।
वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया ,कुशीनगर, बलिया, मऊ महाराजगंज ,गाजीपुर, आजमगढ़, संत कबीर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती गोंडा ,श्रावस्ती एवं बहराइच में घने कोहरे के साथ शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है ठंडी हवाओं से बचने की सलाह दी गई है ताकि लोगों को ठंड के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े।