उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार कई दिनों से भारी बारिश की वजह से जहां एक ओर खरीफ की फसलें खराब हो जाने से किसानों का अर्थशास्त्र बिगड़ गया, साथ ही आकाशीय बिजली और दीवार गिरने की घटनाओं में 10 लोगों की जान चली गई।
इनमें आकाशीय बिजली गिरने से हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर में दो-दो व चित्रकूट, उरई और सिद्धार्थनगर में एक-एक की मौत हो गई।
फतेहपुर में दीवार गिरने से एक बच्चे की जान चली गई। भारी बारिश और नदियों के उफान से श्रावस्ती में 90 गांव पानी से घिर गए हैं। कई जगहों पर कच्चे घर गिर गए हैं। ,

उधर, गंडक बैराज से नारायणी नदी में चार लाख 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से पानी फैलाव बढ़ने लगा है, इससे कुशीनगर के रेता क्षेत्र के गांवों में पानी का स्तर बढ़ने  लगा है। कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज, फतेहपुर, में एक-एक घर गिरा है। 

Share.