जनपद के जी0एस0टी0 संग्रह में माह-अप्रैल 2024 से लगातार हो रही कमी को दृष्टिगत रखते हुए जी0एस0टी0 विभाग उरई के तत्वाधान में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जालौन की अध्यक्षता में व्यापार मण्डल पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में संग्रह में लगातार हो रही कमी पर चिंता व्यक्त की गयी। बैठक में बताया गया कि जुलाई तक कर संग्रह में 12 प्रतिशत की कमी आ चुकी है इस कमी को पूरा करने के उपायो पर चर्चा की गयी। इस दौरान व्यापारियो से कर संग्रह में अपनी उचित भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये साथ ही यह भी चेताया गया कि जिन व्यापारियो द्वारा जानबूझकर करापवंचन किया जा रहा है उनके खिलाफ जी0एस0टी0 विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जायेंगी। इस पर व्यापार मण्डल की तरफ से उपस्थित सदस्यो द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए संग्रह में सुधार लाने का आश्वासन दिया गया। जनपद जालौन के समस्त व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियो से यह अपेक्षा की गयी कि समस्त व्यापारियों को यह संदेश प्रसारित करें कि व्यापारी ईमानदारी से जमा करें जिससे राजस्व में बढ़ोत्तरी हो।

उक्त बैठक में व्यापार मण्डल की तरफ से डा0 दिलीप सेठ, प्रदेश महामंत्री व्यापार मण्डल उ0प्र0, श्री संतोष गुप्ता जिला अध्यक्ष व्यापार मण्डल उरई, श्री मनीष शंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष व्यापार मण्डल उरई, श्री रविन्द्र नाथ गुप्ता पदाधिकारी व्यापार मण्डल कालपी, श्री ईशान गुप्ता, कालपी व्यापार मण्डल की ओर से उपस्थित रहें, तथा जी0एस0टी0 विभाग की तरफ से श्री प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, उपायुक्त राज्य कर उरई, श्री आशीष मिश्रा, सहायक आयुक्त राज्य कर उरई आदि उपस्थित रहें।

Share.