दीपोत्सव त्योहार को देखते हुए  उप जिला मजिस्ट्रेट ने पटाखों की दुकान व गोदामों का किया निरीक्षण        

■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट: विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■

श्रीमान उपजिला मजिस्ट्रेट मोठ महोदय व थानाध्यक्ष समथर द्वारा संयुक्त रूप से कस्बा समथर में पटाखा विक्रेता के दुकानों व गोदामो का औचक निरीक्षण किया गया

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा यह भी सुनिश्चित किया कि पटाखों के बिक्री केंद्रों व गोदामों पर सुरक्षा उपकरणों व अग्नि शमन यंत्रों की उपलब्धता पर्याप्त हो और आवश्यकता पड़ने पर इन उपकरणों के संचालन हेतु प्रशिक्षित व्यक्ति  भी उपलब्धता हो

एवम मौके पर उपजिलाधिकारी महोदय मोठ ने सभी पटाखा विक्रेताओं को जनता की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Share.