मुड़ेई में मूंगफली क्रय केंद्र का शुभारंभ, शिक्षक विधायक बाबू लाल तिवारी रहे मुख्य अतिथि
रिपोर्ट: अनुराग तिवारी, पत्रकार
चिरगांव (झांसी)। विकासखंड चिरगांव के ग्राम मुड़ेई में मंगलवार को मूंगफली क्रय केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झांसी शिक्षक विधायक बाबू लाल तिवारी ने फीता काटकर क्रय केंद्र का उद्घाटन किया और इसे किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बाबू लाल तिवारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों को उनकी उपज का उचित और पारदर्शी मूल्य मिले। क्रय केंद्रों की स्थापना से बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और किसान सीधे लाभान्वित होंगे। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में केंद्र का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष नरेंद्र पाराशर सहित महेंद्र सिंह ठाकुर, अखिलेश त्रिपाठी, लोकेश रावत, अरविंद वालीदार, राजीव चतुर्वेदी, आशीष तिवारी, के. पाराशर, प्रसून पचौरी (पचार स्टेट), अनुभव तिवारी (नाहर घाटी), विवेक राजपूत उर्फ गोलू माते (जिला पंचायत सदस्य), राजू महाराज (निवी), मोनू पूरी, आशीष यादव (प्रधान मुड़ेई), रिंकू प्रधान (गुलारा), रामू उपाध्याय, राघवेन्द्र, राजीव दांगी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, किसान और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय किसानों ने क्रय केंद्र खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें अपनी मूंगफली बेचने के लिए दूर के मंडी केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और परिवहन लागत दोनों की बचत होगी।
ग्राम मुड़ेई में मूंगफली क्रय केंद्र के शुभारंभ से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।




