भारत विकास परिषद ने मनाया दीपोत्सव प्रथम वार 501 दीपक जलाये गये
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
उर ई (जालौन) कोच नगर मे भारत विकास परिषद द्वारा देवठानी एकादशी पर नगर के ऐतिहासिक सागर ताल पर 501 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया
जिसकी अध्यक्षता की नगर अध्यक्ष राजीव रेजा ने।
संचालन किया सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने। उपस्थित रहे श्रीकांत गुप्ता नरसिंह गहरवार, विजय रावत, अमरेन्द्र दुबे, विनोद एम एस सी, अवधेश द्विवेदी एडवोकेट, आदि।