बालू मौरम का रेलवे द्वारा परिवहन किए जाने के दृष्टिगत व्यवस्था का किया निरीक्षण

 

उरई ।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने बालू मौरम का रेलवे द्वारा परिवहन किए जाने के दृष्टिगत व्यवस्था का निरीक्षण किया।

शासन द्वारा बालू, मौरम की दरों को नियंत्रित किए जाने हेतु जनपद जालौन के उरई रेलवे स्टेशन का चयन कर रेलवे रैक के माध्यम से बालू

मौरम का परिवहन किए जाने का प्रथम प्रयास किया गया है। बालू, मौरम रेलवे रैक के माध्यम से जनपद अयोध्या जायेगी। शासन द्वारा उपखनिजो की दरों को नियंत्रण किए जाने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने खान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बालू, मौरम की मात्रा का आंकलन व परिवहन प्रपत्रों की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजेश सिंह उरई, खान अधिकारी राजेश कुमार, खान निरीक्षक मुकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Share.