जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आज विकासखंड नदीगांव ग्राम देवगांव की गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में अव्यवस्थाओं को देख नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान मौके पर खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान न मिलने पर स्पष्टीकरण के साथ ही सचिव को निलंबन करने के निर्देश दिए। समस्त गौशालाओं में नेपियर घास लगाने के निर्देश दिए गए थे जो कि देवगांव गौशाला के लिए नेपियर घास नहीं लगाई गई जिस पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। गोवंश के लिए हरा चारा व शेड का उचित प्रबंध न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल गोवंश के लिए हरा चारा वह छाया पानी की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला में संरक्षित गोवंश के लिए प्रतिदिन हरा चारा उपलब्ध कराया जाए इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण निरंतर अभियान के तहत समस्त गौशालाओं में किया जाए। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कौंच के0के सिंह, आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share.