जिलाधिकारी ने विद्युत आपूर्ति को दिये निर्देश
उर ई (जालौन): जिलाधिकारी चाँदनी सिंह
उन्होंने जनपद में कार्य योजना बनाकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे इसके लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनमानस द्वारा एक्सईएन व जेईई को फोन लगाया जाता लेकिन आप द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता यह स्थिति ठीक नहीं है अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं सभी का फोन अटेंड करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
उन्होंने कहा कि विधुत आपूर्ति संबंधित समस्याओं का समाधान तत्काल करें रोस्टर के मुताबिक सभी क्षेत्रों में आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों को आपूर्ति संबंधित समस्याएं नहीं आनी चाहिए जहां ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायतें आ रही हैं वहां पर 48 घंटे में प्राथमिकता पर उसे बदलकर आपूर्ति बहाल की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, इसई विनय कुमार, एक्सईएन महेंद्र नाथ भारती, मनोज कुमार सहित समस्त एसडीओ आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।