जालौन प्रीमियर लीग T20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट।

■जालौन नगर के छत्रसाल ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

जालौन प्रीमियर लीग के दूसरे दिन मैच कानपुर बनाम उरई के बीच मुकाबला में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उरई की टीम ने 20 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य कानपुर को दिया।
उरई की तरफ से सर्वाधिक रन कप्तान सलमान ने 36 रनों की पारी खेली।
दूसरी इनिंग में खेलने उतरी कानपुर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 0 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद दूसरा विकेट भी 11 रन के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद उतरे बल्लेबाजों ने संभल कर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 13 वें ओवर में फिर झटका लगने के बाद एक समय मैच की पकड़ उरई ने बना ली थी।
लेकिन कप्तान खलीलुद्दीन की विस्फोटक 18 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी ने उरई के मुंह से आखिरी गेंद पर छक्का लगाने से जीत को छीन लिया।
उनकी इस मैच जिताऊ पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कार्यक्रम की आयोजन समिति में गौरीश द्विवेदी जाकिर सिद्दीकी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल अशोक कुमार साहू डॉक्टर ए के मिश्रा डॉक्टर हरेंद्र सिंह सानू राईन विनय श्रीवास्तव धीरू साहू सरवर अली मौजूद रहे।
रिपोर्ट फोकस न्यूज24×7 महेश चौधरी जालौन

Share.