जालौन पुलिस अधीक्षक ने उरई में की पैदल गश्त, सुरक्षा का भरोसा दिलाया

 

जालौन जिले में आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जालौन ने उरई कोतवाली क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। इस गश्त अभियान में उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी अर्चना सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी और यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह भी मौजूद रहे।

  रिपोंट : कातिँकेय गुबरेले 

 

गुरुवार शाम को आयोजित इस पैदल गश्त में पुलिस बल ने उरई के प्रमुख स्थानों और बाजारों का भ्रमण किया। गश्त के दौरान अधिकारी दल ने आम नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार की गश्त का उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और अपराधियों के बीच डर का माहौल पैदा करना है।

 

पैदल गश्त के दौरान पुलिस बल ने बाजारों, प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने दुकानदारों और राहगीरों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए यातायात प्रभारी ने भी सड़कों पर निगरानी रखी।

 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना पुलिस की प्राथमिकता है। गश्त अभियान का उद्देश्य न केवल अपराध रोकना है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास को भी बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे प्रयास नियमित रूप से जारी रहेंगे।

 

इस गश्त अभियान ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा और भरोसे की भावना को प्रबल किया। नागरिकों ने पुलिस के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की पहलें होती रहेंगी।

 

Share.

कार्तिकेय गुबरेले(पत्रकार) जिला ब्यूरो चीफ क्राइम फोकस न्यूज 24×7 उरई (जालौन)