पत्रकार देश की आंख है जो सब पर नजर रखते है हमारी सरकार उनका सम्मान करती है कहा विधायक ने
मातारानी के दर्शन कर पूजा अर्चना के बाद बैठक की शुरुआत की गयी
जिसमे सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा पत्रकार एकता संघ वास्तविक रुप मे अपनी जिम्मेदारी सही मायने मे निभा रहे है हम और हमारे मुख्यमंत्री जी पत्रकारो के हर कदम पर साथ है पत्रकारो का सम्मान हर क्षेत्र मे होना चाहिये।
इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुन्दरम सोनी, मण्डल उपाध्यक्ष राजकुमार दोहरे, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जालौन शैलेन्द्र गौतम, नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष झांसी मुकेश शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष आशीष समेले, गरौठा जिला झांसी के तहसील अध्यक्ष आयुष त्रिपाठी, नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष झांसी प्रभाकांत मिश्रा, तहसील अध्यक्ष कोंच मंगल सिंह, महामंत्री दीपक खरे, अनिल सक्सेना ऊमरी,जिला मीडिया प्रभारी राजीव पोरवाल, शिवम वर्मा उरई आदि उपस्थित रहे।