उर ई जालौन भारत विकास परिषद शाखा कोच द्वारा राष्टीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व प्राचार्य वीरेन्द्र सिंह के संरक्षण मे
शाखा स्तर पर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गल्ला मंडी में किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन एवं प्रतिनिधि आरपी निरंजन उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथियों की श्रृंखला में डॉ दिलीप सेठ प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं इंजीनियर अनिल कुमार रेजा रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ओएनजीसी अहमदाबाद एवं सुनील लोहिया नगर अध्यक्ष भाजपा, विज्ञान विशारद सिरोठिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने की।
समूह गान प्रतियोगिता में नगर की 7 टीमों ने प्रतिभाग किया प्रथम स्थान सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया तृतीय स्थान पर डॉ वीरेंद्र स्वरूप जूनियर हाई स्कूल का रहा
आज की इस प्रतियोगिता में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार साथियों को भी उत्कृष्ट पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया! कार्यक्रम में बृज बल्लभ सिंह सेंगर , कडोरे लाल यादव बाबूजी, राम शंकर छानी, शिव प्रसाद निरंजन वववू मास्टर एवं महिला संयोजिका डॉ नीता रेजा मीरा चंदेरिया संजय सिंघाल विनोद एमएससी अनुज पाटकार रविंद्र पटेल पहलाद सोनी श्रीकांत गुप्त हरि सिंह निरंजन एडवोकेट नंदकिशोर मास्टर , प्रधान चमरसेना देबू पटेल,शिवकरण यादव, नीरज द्विवेदी, विविध श्रीवास्तव , राजीव पटेल इत्यादि लोग उपस्थित थे वहीं निर्णयाको की भूमिका में श्रीमती सुनीता सिंह उरई एवं श्री अजय कुमार सोनी एडवोकेट उरई एवं श्री राम शंकर गुप्ता उरई उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव शैलेंद्र सर्राफ एवं नर सिंह गहरवार एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।