महाराज खेतसिंह की जयंती पर कवि सम्मेलन आयोजित हुआ
रिपोर्ट : विवेक तिवारी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■
जनपद झांसी के मोंठ तहसील क्षेत्र के परिहार समाज के लोगों ने महाराजा खेतसिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कवि सम्मेलन और पत्रकारों का सम्मान किया गया।
गढ़कुंडार के महाराजा खेतसिंह जी की जयंती के अवसर पर बस पत्रकार कोमल सिंह परिहार ने क्षेत्र के परिहार समाज के लोगों के साथ नगर मोंठ में शोभा यात्रा निकाली।
जिसके बाद शीतला माता मंदिर प्रांगण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। यहां कवियों ने गजल, कविता, गीत इत्यादि की सुंदर प्रस्तुतियां देते हुए समां बांध दिया। वहीं पत्रकारों को कलम एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया।