भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा मोंठ द्वारा स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण शिविर का आयोजन

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■

मोंठ ब्लॉक तहसील मोंठ जिला झांसी उत्तर प्रदेश मे आयोजित कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा मोंठ द्वारा स्वयं सहायता समूह ऋण वितरण शिविर का आयोजन मोंठ ब्लॉक परिसर में किया गया।

उपरोक्त शिविर की अध्यक्षता अजय कुमार DC.NRLM के द्वारा की गई इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक झांसी से अजय कुमार दीक्षित मुख्य प्रबंधक एवं श्री अजय कुमार यादव प्रबंधक G.S.S.ने बैंक की शाखा संबंधित समूह को सदस्यों को जानकारी दी

कुल 13 समूह को ₹20लाख के ऋण वितरित किए गए एवं शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार,ज्ञान सिंह राजपूत,क्षेत्राधिकारी फरीद खान पटल अधिकारी एवं पवन भटेले ब्लॉक मैनेजर, कार्यक्रम के संचालन में योगदान दिया।

इसमें स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया और समूह को जानकारी दी गई सीसीएल से संबंधित बेरोजगार महिलाओं को रोजगार करने के तौर तरीके बताए गए हैं।

Share.