स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में किसान मेला का हुआ आयोजन।

देवरिया जनपद में भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बंगरा बाजार स्थित खेल के मैदान में कृषि विभाग द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत खजड़ी वाले के नाम पर किसान मेला आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की आजादी के लिए भागवत भगत खजड़ी वाले ने नमक सत्याग्रह आंदोलन में खजड़ी बजाकर और गीत गाकर अलख जगाया करते थे उसी क्रम में
1920 से 1942 तक वह छः बार जेल गए थे व 1942 से 1944 तक लगातार 2 वर्ष जेल में रहे अंग्रेजो ने उन पर बहुत अत्याचार किया उनका घर भी जला दिया फिर भी वह झुके नहीं और खजड़ी बजा बजा कर गीत गाते रहे”गेंहूआं के रोटिया रहरिया के दलिया तनी घीउओ पड़िहे ना जब मिलिहें अजदिया ना”।
उन्होंने कहा कि उनके सपनों को साकार करने के लिए किसानों को सब्सिडी वाले बीज,दलहन व तिलहन की फसल को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी वाली बीज उपलब्ध करा रही है।
कृषि मंत्री ने मेले में लगे विभिन्न कृषि स्टालों का निरिक्षण किया।
विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि भागवत भगत खजड़ी बजा बजाकर गाँवो खेतों खलिहानों में लोगों से मिलकर भारत को स्वतंत्र करने के बारे में लोगों को जागरूक किया उनके नाम पर किसानों के लिए यह मेला हर वर्ष लगता है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि,गरीबों को मुफ्त अनाज आवाज एवं उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क सिलिंडर व अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत खजड़ी वाले के जन्मदिन पर लगने वाला यह किसान मेला क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान है आज सरकार किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मेरे पिता जी पूर्व सांसद स्व.हरिकेवल प्रसाद जी द्वारा 04 जनवरी 2004 को खजड़ी वाले भागवत भगत की मूर्ति का अनावरण कराकर किसान मेले का आयोजन कराया गया उसी समय से आजतक अनवरत किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसानों के लिए यूरिया,स्प्रे मशीन,लपेटा पाइप, सब्जी बीज एवं अन्य कृषि यन्त्र किसानों को उचित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।यह मेला निरंतर लगता रहेगा।
किसान मेला को जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राजकुमार शाही,ब्लॉक प्रमुख भलुअनी छठू यादव,दिलीप सिंह बघेल, संजय तिवारी,काशीपति शुक्ला,जयनाथ कुशवाहा,अजय कुमार दूबे,डा.शम्स परवेज, विश्वम्भर पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर समाजसेवी अजय सिंह चौधरी’पिंटू’मनोज वर्मा,सीमा कुशवाहा,अनिल शाही,सिकंदर मौर्य,शशिरंजन तिवारी,विनय गुप्ता, राहुल सिंह,रवि कुशवाहा एडवोकेट,विभूति प्रसाद, अप्पू सिंह,बलबीर सिंह दादा,राजेश कुशवाहा,जितेन्द्र जायसवाल,अभिषेक जायसवाल,पुनीत पाठक,बिपिन कुशवाहा,के.एम.पाण्डेय अजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को बीच बीच में लोक गायक सुनील सनेही
द्वारा गीत गाकर मौजूद सभी का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम का संचालन संतोष पटेल ने किया।

Share.