जालौन तहसील के ग्राम सहावमें प्रिंट रेट से अधिक बेची जा रही शराब
आपको बता दें देसी शराब के पाउच का रेट ₹70 है जबकि इसको मन माने ढंग से ₹75 में खुले आम बेचा जा रहा।
शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो में शराब की दुकानों पर ग्राहकों से खुलेआम प्रिंट मूल्य से 10 से 20 रुपये अधिक वसूले जा रहे हैं।
वही एक वायरल वीडियो ग्राम कैलिया और पीपरी कला में संचालित शराब की दुकानों के बताया गया था जहाँ हर रोज मिलती शिकायतों व वायरल होते वीडियो के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ओवर रेटिंग पर लगाम नहीं लगा पाये थे लेकिन अब वायरल वीडियो होने से प्रशासन ने शिकंजा कसना चालू कर दिया है
वही कुछ दुकानदार प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब बेचते हैं। इसे रोकने के लिए आबकारी विभाग के निर्देश पर अंग्रेजी शराब की दुकानों पर बैनर लगाने के निर्देश दिये गये थे।
जिन बैनरों पर लिखा होना चाहिए था कि यहां प्रिंट रेट पर शराब मिलती है।
लेकिन, प्रिंट रेट से ऊपर शराब बेचने वाले ग्रुप की दुकानों पर बैनर नही लगाए गये। अगर लगाये गये है तो देखिये कैसे की जा रही है अनदेखी।
रिपोर्ट न्यूज़ 24×7 से महेश चौधरी जालौन