पहाडगांव( जालौन) कोंच के ग्राम पहाड़गांव मे श्रीधर लोक कल्याण समिति के तत्वाधान में भगवान श्री बालाजी महाराज व काली माताजी की पूजा अर्चना करने के पश्चात श्रीरामचरितमानस अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। बहुत ही सुरीले स्वर में कन्याओ के द्वारा संगीतमय अखंड रामायण पाठ सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध व झूमने पर विवश हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा कर्म मंत्र रुप से अखंड रामायण पाठ का गुणगान किया गया। रामायण पाठ परिसर को सुंदर लाइट व फूलों से सजाया गया
संगीतमय रामायण पाठ 24 घंटे तक चलेगा। तत्पश्चात अखंड रामायण पाठ के समापन पर प्रसाद का वितरण होगा
जिसमे मौके पर आये ग्रामीण लोगो ने दान पुन्य किया व संगीतमय अखण्ड रामायण श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त किया व आरती की यहाँ पंडित श्री रामबाबू शर्मा, प. श्री प्रेम नारायण, भूतपूर्व उपप्रधान पंडित श्री बिबेक पचौरी, पंडित श्री नारायणदास बुधौलिया, राजेश राजपूत, अवधेश राजपूत, पंडित श्री देवेंद्र उदैनिया, पंडित श्री मनोज नायक, रोहित, आरती किशोरी जी आदि भक्तजन उपस्थित रहे।