बीजेपी की जीत ने सपा के साथ-साथ पूरे विपक्ष की टेंशन बढ़ा दी
रिपोर्ट : विनय पचौरी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत ने सपा के साथ-साथ पूरे विपक्ष की टेंशन बढ़ा दी है।
हालांकि यहां सीट पर कांग्रेस और बसपा दोनों ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। लिहाजा इस सीट पर सपा बनाम भाजपा का मुकाबला था। यानी ये भी कयास नहीं लगाया जा सकता कि किसी तीसरी पार्टी ने सपा के वोट काट दिए।
सीधा मुकाबला होने के बावजूद सपा बीजेपी उम्मीदवार को टक्कर नहीं दे पाए।
बीजेपी के उम्मीदवार अमन गिरी को करीब सवा लाख वोट मिले और उन्होंने सपा उम्मीदवार विनय तिवारी को करीब तीस हजार वोटों के भारी अंतर से करारी शिकस्त दी। मत प्रतिशत की बात करें तो अमन गिरी को करीब 55 फीसदी वोट मिले।
यहां अमन गिरी की जीत मे इस बार पिता से ज्यादा वोट मिले हैं। चूकि साल 2017 और 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अरविंद गिरी को गोला गोकर्णनाथ सीट पर जीत तो मिली थी। इस बार इस सीट पर विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर सिर्फ सपा के विनय तिवारी थे। इसके बावजूद वो भाजपा को टक्कर नहीं दे पाए।
गोला उपचुनाव में 34,298 वोटों से विजयी हुई बीजेपी, सपा प्रत्याशी ने बताया भय का माहौल बनाया, पूरी सरकार चुनाव लड़ी