भागवत कथा सुनने से मिलती हैं पापों से मुक्ति

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

सेसा -पूंछ (झाँसी)आपको बता दे झाँसी जनपद के ग्राम सेसा में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा,कथा का दूसरा दिन कथा वाचक पंडित रामशरण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि मनुष्य जन्म दुर्लभ है और यह सत्संग भी पूर्व जन्म के पुण्य के प्रभाव से मिलता है।

उन्होंने भागवत के स्वरूप का वर्णन करते हुए कहा कि भागवत वेद रूपी वृक्ष का पका हुआ फल है।

उन्होंने कहा कि जिसके मां बाप दुखी होते हैं उसके समस्त तीर्थ पूजन और भजन बेकार हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि मां-बाप की सेवा में ही समस्त गुणों का फल है। साथ ही उन्होंने कहा कि गुरु के चरणों में बैठने से संस्कार आते हैं तभी व्यक्ति कुशल वक्ता बन पाता है।

कथा की आरती पारीछत श्रीमती सरोज कुमारी एवं जागेश्वर दयाल नायक ने की।

Share.