राष्ट्रीय हिंदू महा सभा झाँसी ने रानी लक्ष्मीबाई पार्क मे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देते हुये किया नमन
रिपोर्ट : विनय पचौरी focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■
झांसी: विजय दिवस पर राष्ट्रीय हिंदू महा सभा भारत ( झाँसी ) के तत्वधान मे सन 1971 मे दुशमन देश के दांत खट्टे करते उन्हे आत्मसमर्पण करने को विवश करते हुए विजय प्राप्त की ओर बांग्ला देश को बनाया। इस युद्ध मे हमारे वीर सपूतो ने अपनी जवन की परवाह न करते हुये विजय प्राप्त की।
शहीद वीर जवानो को राष्ट्रीय हिंदू महा सभा रानी लक्ष्मीबाई पार्क मे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देते हुये नमन किया।
इस अवसर पर सुषमा गुप्ता, नीतू पटेरिया, प्रीती रायकवार, पूनम राजपूत, आशीष शर्मा, अजय पटेरिया, मनोज तिवारी एडवोकेट व संगठन के बहुत से सदस्यों ने पुष्पांजलि व दीपांजलि की गयी।
अंत मे सभी का आभार मनोज तिवारी ने किया