नम आँखों से माँ दुर्गा को दी गयी अंतिम विदाई।
*************************

रिपोर्ट  : असगर अली  focusnews24x7 

▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎▪︎

भाटपार् रानी (देवरिया) — तहसील क्षेत्र मे जगह जगह पूजा हवन के बाद माँ दुर्गा के मूर्ति विसर्जन का आयोजन हुआ।इस दौरान मूर्ति विसर्जन से पहले महिलाओ ने माँ दुर्गा का श्रृंगार कर उनकी विदाई की तैयारी की।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गोत्सव समितियों द्वारा भव्य रूप से बाजे गाजे, ढोल तासो के साठ माँ को ले जाया गया।इस अवसर पर अनेको जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। साथ ही सभी लोग गंगा जमुनी ,सौहार्द पूर्ण माहौल मे क्षेत्र और पूरे विश्व मे सुख शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी।इस मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपने ड्यूटी पर डटी रही।

Share.