युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा मिनी मैराथन

*देवरिया, जिला खेल कार्यक्रम देवरिया के तत्वावधान में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत 6 दिसंबर को प्रातः 7 बजे से बैतालपुर ब्लॉक सभागार से प्रारंभ होने वाली 10 किमी मिनी मैराथन की तैयारी बैठक मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मैराथन की सफल आयोजन व्यवस्था को लेकर अधिकारियों एवं भाग लेने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के तहत आयोजित मिनी मैराथन से जनपद के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और खेल के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी।सांसद खेल स्पर्धा लोकसभा संयोजक एवं किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने बताया कि मैराथन बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आयोजित की जाएगी। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांसद देवरिया शशांक मणि द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिका को 11 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर 51 सौ रुपये तथा तृतीय स्थान पर 21 सौ रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त दोनों वर्गों में 7-7 सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये नगद राशि प्रदान की जाएगी। जिला खेल विभाग की ओर से सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मिनी मैराथन बैतालपुर ब्लॉक सभागार से प्रारंभ होकर राजकीय पॉलिटेक्निक, पुरवा चौराहा, सुभाष चौक, जिलाधिकारी आवास, राजकीय इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज होते हुए स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही जिला स्टेडियम में समाप्त होगी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि मैराथन में लगभग 500 युवा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी अपना पंजीकरण जिला स्टेडियम, देवरिया के माध्यम से मोबाइल नंबर 8527567988 पर संपर्क कर करा सकते हैं।बैठक में उप-प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद, मनीष, सदर व्यायाम शिक्षक संजय तिवारी, नीरज कुमार मिश्र, शिवानी वर्मा, उमेश धर द्विवेदी, दीपक चौहान, नरेंद्र मोहन मिश्रा, श्वेता शाह, शैलेंद्र कुमार साहनी, संजीव मणि त्रिपाठी, तारकेश्वर यादव, कमलेश्वर द्विवेदी, ओमेन्द्र सिंह, गीता देवी एवं विकास यादव उपस्थित रहे।

Share.