उरई पुलिस की फुर्ती से गुमशुदा कीमती सामान मिले वापस, एसआई विपिन यादव की सूझबूझ से दो परिवारों में लौटी खुशी



उरई (जालौन)। रविवार को उरई कोतवाली पुलिस ने तत्परता और संवेदनशीलता का उदाहरण पेश करते हुए दो अलग-अलग मामलों में लाखों रुपये का गुम हुआ कीमती सामान न सिर्फ बरामद किया, बल्कि महज तीन घंटे के भीतर संबंधित लोगों को लौटा भी दिया। इस सराहनीय कार्य के चलते पुलिस की कार्यशैली की नगरवासियों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है।
पहला मामला रामनगर निवासी नितेन्द्र कुमार से जुड़ा था, जो अपनी बहन को बड़ोदरा से लाने के बाद ट्रेन से उरई स्टेशन पहुंचे और फिर ई-रिक्शा से घर आए। घर पहुंचने पर बहन को याद आया कि उसका पर्स रिक्शा में ही छूट गया, जिसमें मोबाइल और नकदी रखी थी।
वहीं दूसरा मामला गणेशगंज बजरिया के अजित राजपूत का था, जिनकी मां मंदिर जाते समय करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का आईफोन रास्ते में गिरा बैठीं।
दोनों शिकायतें डिप्टीगंज चौकी प्रभारी एसआई विपिन यादव तक पहुंची। उन्होंने बिना देर किए कार्रवाई शुरू की। पहले मामले में ई-रिक्शा चालक सोनू को ट्रेस कर उसके घर से पर्स सुरक्षित बरामद कर लिया गया। दूसरे केस में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाइक सवार को चिन्हित किया गया, जिसने मोबाइल मिलने की बात स्वीकारते हुए कोतवाली में पहुंचकर फोन लौटा दिया।
पुलिस ने दोनों सामान उनके असली मालिकों को सौंप दिए। जहां एक ओर पुलिस की कार्यशैली की सराहना हुई, वहीं ईमानदारी से मिले सामान को लौटाने वालों की भी जमकर प्रशंसा हुई।




