जनपद के सभी निकायों में किसान प्रतिनिधि सम्मेलन करेगा मोर्चा-पवन कुमार मिश्र
रिपोर्ट: अख्तर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
सलेमपुर (देवरिया)। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि 20 से 30 नवंबर में जनपद के सभी निकायों में किसान प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इसके लिये तैयारी बैठक यहां के सिंचाई विभाग के डाक बंगला में हुई। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार की उलब्धियो को नगर निकाय चुनाव में जन-जन तक पहुचाने के लिये किसान मोर्चा 20 से 30 नवम्बर के बीच जनपद के सभी निकायों में किसान प्रतिनधि सम्मेलन करेगा। इसके लिये सलेमपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को मनोयोग से जुटने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों को किसान मोर्चा प्रवेशिका जारी करके उनको व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ा जाएगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष रजनीकान्त सिंह ने कहा कि नगर पंचायतों के संयोजक अपने नगर पंचायत में बैठक कर सम्मेलन की तैयारी पूर्ण करे।
बैठक में अंकित मिश्र, शिवराज मणि, धर्मबीर सिंह, गब्बर दुबे, विजेंद्र चौहान, अभिषेक पाण्डेय, मुरली जायसवाल, राजेश कुशवाहा, संदीप उपस्थित रहे।