युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, हत्या की सम्भावना

रिपोर्ट  : मुहम्मद युसुफ focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

प्रतापपुर, देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव के रिंकी कुमारी (17) पुत्री मुन्ना पासवान का शव वृहस्पतिवार सुबह लगभग 6 बजे गांव के दक्षिण सोहनपुर जैतपुरा सम्पर्क मार्ग के समीप लाल बाबू के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गय।

सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची मृत्तिका की बहन सोल्डी कुमारी ने बताया कि गांव के ही एक लड़कें से मृत्तिका पू्र्व में बात करती थी।वह लड़का अहमदाबाद में रहता था जब से गांव आया था तब से लगातार धमकी दे रहा था कई बार हमें भी देख लेने की धमकी दिया था

वहीं बुधवार को सोहनपुर स्थित राम जानकी मंदिर में मृत्तिका का लड़की दिखाने का रस्म पूरी किया गया था।मृत्तिका का विवाह थाना क्षेत्र के भड़सर गांव में तय हुआ था।जब लड़की दिखाने का रस्म चल रहा था तभी वह लड़का कुछ अज्ञात लड़कों के साथ आकर चक्कर काटा था

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचानामा करवाकर पोस्टमार्टम हेतु देवरिया भेज दिया।गले पर चोट वायें आंख पर चोट का निशान,नाक के उपर एवं ओंठ पर चोट के निशान मिले थे एक हवाई चप्पल का फिता काटा हुआ था। मृत्तिका पिता मुन्ना पासवान ने बताया कि लगभग तीन चार रोज पहले लड़के ने धमकी दिया उसको समझाया बुझाया था।

इस बावत थानाध्यक्ष बनकटा बरजोर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है छानबीन की जा रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share.