जालौन में 20 हजार से भी अधिक मरीज़ों का उपचार प्रदेश व देश के पंजीकृत चिकित्सालय में किया गया

उरई- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना के अंतर्गत जनपद जालौन में 20 हजार से भी अधिक मरीज़ों का उपचार प्रदेश व देश के पंजीकृत चिकित्सालय में किया गया है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा ने बताय की आयुष्मान भारत योजना में जंपडके कुल 13865 मरीज़ों का उपचार निजी अस्पताल में जबकि 6153 मरीज़ों का उपचार सरकारी अस्पताल में किया गया है|

Share.