तुम चलो रतनगढ़ धाम मैया तुम्हें बुलाते हैं

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7

■■■■■■■■■■■

जिला झांसी के ग्राम साकिन में आसाराम कुशवाहा के निवास पर मां रतनगढ़ वाली मैया के भजनों का बहुत ही सुंदर आयोजन बाहर के कलाकारों द्वारा किया गया

जिसमें गायक कलाकार फूलन मुन्नालाल भारती लोचन हरि सिंह सिकरी राजा मंडल ग्राम बिलहेटी मध्य प्रदेश से पधारे गायक कलाकार बृज बिहारी उपाध्याय आदि कलाकारों के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर ग्राम के कलाकारों ने भी सुंदर प्रस्तुति दी माता भक्त एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share.