जिला एकीकरण समिति के तत्वावधान मे मनाया गया कौमी एकता सप्ताह
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■
उरई जालौन जिला एकीकरण समिति के तत्वावधान मे कौमी एकता सप्ताह के तहत सरस्वती विद्या मन्दिर झांसी रोड मे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष डा घनश्याम अनुरागी! अन्य मंचस्थ अतिथियो मे सभासद लक्ष्मण दास बाबानी, डा ब्रह्मानन्द खरे, प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, समाजसेविका शिक्षक डा ममता स्वर्णकार, युद्धवीर कंथरिया,गरिमा पाठक आदि! प्रस्ताविकी रखी विद्यालय के प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी ने! संचालन का दायित्व सभाला प्रवक्ता गोविन्द श्याम गुप्ता ने।