नेहरू इण्टरमीडिएट कॉलेज विद्यालय परिवार में शोक की लहर

रिपोर्ट  : मुहम्मद युसुफ focusnews24x7.com 

■■■■■■■■■■■

 

नेहरू इण्टरमीडिएट कॉलेज फुलवरिया बंगरुआ प्रतापपुर देवरिया के कार्यरत्त पर चपरासी पद पर सेवा 20 साल से दे रहे थे

ग्राम सभा बंजारिया बनकटा के कृष्णकान्त पाण्डेय उर्फ वरुण पाण्डेय जी अभी 6 महीने का कार्यकाल वाकी था अचानक उनका एक महीने पहले तबियत खराब हो जाता है गोरखपुर इलाज कराने गये वहा से स्वस्थ हो कर घर आ गये फिर 15 दिन पहले अचानक फिर से अस्वस्थ हो गये। फिर गोरखपुर जा कर इलाज कराते है गोरखपुर से डॉक्टर रेफर 2 दिन पहले कर देते है वहां प्लेटलेट डाउन हो गया और निमोनिया का रिपोर्ट फिर भी वह स्वस्थ थे कल विद्यालय के प्रधानाचार्य जी से और स्टॉफ के लोगो से फ़ोन पर वार्ता भी हुआ अच्छे से बात हुआ और लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था आज सुबह 3 बजे लगभग परिवार के साथ हंसते बात करते करते सो गये हमेशा के लिये।

इस बात का फ़ोन के माध्यम से विद्यालय परिवार में पता चला तो शोक की लहर चारो तरफ फैल गयी। विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर दो मिनट की शोक सभा करा कर छुट्टी दिया गया उनका पार्थिव शरीर उनके गांव से दरौली घाट पर हुआ 7 बजे पहुँचा।
इस दुखद समाचार को मुख्य रूप से संरक्षक माननीय वशिष्ठ पाण्डेय जी ,प्रधानाचार्य अभिषेक पाण्डेय जी
बब्बन यादव , समसेर यादव,मनीष पाण्डेय ,वैभव पाण्डेय, जयप्रकाश सिंग ,अभिनाश यादव, राजीव यादव,रंजीत कुशवाहा,रविन्द्र प्रजापति,इन्द्रमणी, अनन्त मिश्रा, मुकुन्द स्वामी,अर्जुन यादव क्षेत्र के इत्यादि लोग रहे।

Share.