यातायात माह समापन कार्यक्रम में छात्रों को सम्मानित किया
संवाददाता – विवेक तिवारी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■
जनपद झांसी के कस्बा मोंठ स्थित टीकाराम महाविद्यालय में नवंबर यातायात माह का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोंठ संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और जब तक देश का युवा यातायात नियमों के लिए जागरूक नहीं होगा।
जिसके बाद एक-एक कर महाविद्यालय के प्रवक्ताओं ने यातायात नियमों की आवश्यकता से विद्यार्थियों को अवगत कराया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे ने यातायात माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।