नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक ने जालौन मे अपना कार्यभार संभाला
■पीडित को मिलेगा न्याय जनता के साथ मित्रवत कार्य करेगी पुलिस कहा नवागन्तुक एस पी ने।
रिपोर्ट – ओमप्रकाश उदैनियां
प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ उ प्र
उरई जालौन नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार ने आज अपना पदभार सभांल लिया है, चार्ज सभालने के वाद पत्रकार एकता संघ की टीम से अनौपचारिक वार्ता के दौरान उन्होने कहा कि हर पीडित को न्याय मिलेगा, शासन की मंंशानुसार होगा कार्य, कोई पीडित दुखी हो कर नही जायेगा! पुलिस जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करेगी! जनता, प्रशासन और पुलिस मिलकर एक दूसरे का सहयोग कर जिले को अपराध शून्य करेगी।