सबसे अमीर भारतीय गौतम अडानी, जबकि दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी हैं. 11वीं सालाना रैंकिंग रिपोर्ट में 30 अगस्त 2022 तक अमीरों की संपत्ति की गणना की गई है. इस साल अडानी ने हर दिन 1612 करोड़ रुपये कमाए हैं. उनकी नेटवर्थ 10,94,400 करोड़ रुपये है, जबकि दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी हैं.

 

एक साल में नेटवर्थ में इतना इजाफा
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति (Property of Gautam Adani) में पिछले एक साल में जोरदार उछाल आया है. इस अवधि में उनकी नेटवर्थ में 5,88,500 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. ऐसे में अगर अरबपति गौतम अडानी की हर दिन के हिसाब से होने वाली कमाई का आकलन करें, तो उन्होंने हर रोज करीब 1,612 करोड़ रुपये कमाए हैं. मुकेश अंबानी की संपत्ति से तुलना करें तो अडानी उनसे 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दौलतमंद हैं.

Share.