कबाड़ी की दुकान से भारी मात्रा में स्क्रैप चोरी हाईवे बिजली पावर हाउस के बगल का मामला

एट नगर पंचायत कस्बा मे पावर हाउस के बगल में बनी हुई कबाड़ की दुकान से भारी मात्रा में स्क्रैप चोरी का मामला सामने आया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे के किनारे पावर हाउस के बगल में मोहम्मद राज पुत्र सरफराज मंसूरी की कवाड की लगभग 10 वर्ष पुरानी दुकान है उन्होंने बताया कि वो प्रतिदिन की भांति दुकान बंद करके सभी लोग घर चले गए रात्रि को चोरों ने लगभग 40 कुंतल लोहे का सामान पिकअप लगाकर लोड किया सुबह वो कर्मचारीयो के साथ दुकान पर आए माल नदारद देखकर दंग रह गए

पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस द्वारा वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया जिसमें रात्रि 1:02 से 1:24 तक पिकअप में सामान लादते हुए कुछ लोग दिखाई दिए जिस पर पुलिस ने सीसी टी बी कैमरे की फुटेज लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है

कोच तिराहा पर जय मां शारदा टेंट एवं डीजे साउंड सर्विस के मालिक सुभाष चौधरी ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया कि चोरों ने रात्रि लगभग 1:00 बजे बगल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में जनरेटर का अल्टीनेटर खोल कर उनकी दुकान से चोर चोरी कर ले गए लेकिन अभी तक चोरी का खुलासा के लिये पुलिस सक्रिय है
फिलहाल में थाना प्रभारी रूप कृष्ण त्रिपाठी का कहना है उक्त मामलों की जांच जारी है जल्द ही चोरी के मामलों का खुलासा किया जाएगा

Share.