नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ का हुआ शुभारंभ लहार में।

निकली गई भव्य शोभा यात्रा  श्रद्धालुओं का उमडा सैलाब 

■ हजारो की संख्या में  हुए शामिल श्रद्धालु जन।

भिंड जिले के लहार तहसील में आज भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ  किया गया। श्रीराम कथा की शुरूआत भव्य कलश यात्रा के साथ आज दोपहर लहार के भाटनताल स्थित तालेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई। जहां तालाब के जल से भरे कलशों को हजारो महिलाये इस कलश यात्रा मे सम्मिलित रही ।

कलश यात्रा तालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर बड़े मंदिर होते हुए। लोहिया चौक से, मां मंगलादेवी मंदिर, शासकीय चिकित्सालय, पुलिस थाना से होकर पचपेड़ा तिराहा होते हुए कथा स्थल उपाध्याय मैरिज गार्डन मार्ग पर पहुंची। कलश यात्रा ढोल-नगाड़े, कई डीजे और घोड़े गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी, तालेश्वर मंदिर स्थल पर मंदिर के पुजारी रमाकान्त रावतजी महाराज व श्री सत्य नारायण रावत ने मन्त्रोच्चारण कराकर  व कलश पूजन विधि-विधान से कराया गया।

लहार में आयोजित की जा रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के प्रथम दिवस 1सितम्बर 2023 से कथावाचक व पूज्य  श्री प्रेमभूषण जी महाराज के कृपा पात्र पूज्य श्री राजन जी महाराज के द्वारा सभी भक्तों को नौ दिनों तक श्रीराम कथा का रस पान कराया जाएगा।
श्री राम कथा की शोभायात्रा में 5100 महिलाएं कलश लेकर चल रहीं थी, यात्रा में लगभग बीस हजार से ज्यादा महिला-पुरुष शामिल हुए, श्री कथा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अम्बरीश शर्मा गुड्डू भैया की ओर से करवाया जा रहा है। और वही श्री गुड्डू भैया श्रद्धालुओं की प्रत्येक व्यवस्था का स्वयं देखरेख कर रहे हैं हनुमान स्वरूप लगभग प्रत्येक दिन आयु आयोजित किए गए भंडारे में क्षेत्र से लगभग 1 लाख से ज्यादा भक्तगण कथा श्रवण कर व भंडारे मे प्रसादी ग्रहण करेंगे जिससे आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। इसके व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

नौ दिन तक होगी श्री राम कथा जिसमें देश के जाने माने सन्त का होगा समांगम।

आज 1सितम्बर से कथा का प्रारंभ मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराकर व कथा के महात्म्य को बताकर किया गया।
लहार में श्री राम कथा का रसपान करने हेतु भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा इकट्ठा होने लगा है पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचार रूप से व्यवस्थित किया गया वही आए हुए श्रद्धालुओ के लिए पंडाल में रुकने की व्यवस्था व भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई है यहां आज लहर में प्रथम बार ए सी  युक्त पंडाल बनाया गया है भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्री  अमरीश शर्मा गुड्डू भैया की ओर से श्रद्धालु जनों का पूर्ण ध्यान भी किया रहा है व भक्तों की सेवा करने में वह कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे हैं।

जैसा की विधित है लहर में पहले भी पूज्य श्री संत चिन्मयानंद बापू जी के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री अमरीश जी शर्मा (गुड्डू भैया) के द्वारा आयोजित किया गया था उस कथा मे भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु जनो हेतु गुड्डू भैया द्वारा भोजन प्रसादी प्रतिदिन ग्रहण की व्यवस्था की गई थी।

आज तो धर्म से ओतपोत श्री अमरीश शर्मा गुड्डू भैया ने क्षेत्र की जनता का मन मोह लिया है।

Share.

press conference - @focusnews24×7 Reporter - Himanshu Vyas City - Lahar , district - Bhind , Madhya Pradesh 477445 Mob. 7415801129