विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत लाभप्रद है नई शिक्षा नीति
••••••••••••••••••••••••
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■
- डॉ दिनेश चंद्र द्विवेदी की स्मृति में 2012 से दिया जा रहा पुरस्कार
••••••••••••••••••••••• - टॉपर प्रतिभा सिंह प्रखरबुद्धि पुरस्कार से सम्मानित
रिपोर्ट: ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■
उरई गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ. दिनेश चंद्र द्विवेदी की स्मृति में आयोजित प्रखरबुद्धि एवं ज्योतिर्मय पुरस्कार से सात को सम्मानित किया गया।
अरविंद माधुरी तिवारी महाविद्यालय में आयोजित प्रखरबुद्धि सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर की वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अमिता अरजरिया ने कहा कि मोदी की नई शिक्षा नीति विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत उपयोगी है। इस नई शिक्षा नीति का दैनिक जीवन में बहुत महत्त्व रहेगा। जाती है। प्रबंधक नम्रता ‘तिवारी’ दीक्षित ने प्रयास को ही सबसे बेहतर माना। कहा कि कई बार हार भी महत्वपूर्ण संदेश दे जाती है। इसके पूर्व प्रखरबुद्धि पुरस्कार समिति के अध्यक्ष अरविंद गौतम चच्चू ने विद्यार्थियों में चेतना का संचार किया ।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रखरबुद्धि पुरस्कार विजेता प्रतिभा सिंह को नगद पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इसके अलावा दिव्या, खुशबू, रोशनी सिंह, सोनाली मिश्रा, मो. जावेद और प्रियंका का कर्तव्यनिष्ठ और ज्योतिर्मय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । समारोह का संचालन डॉ. रेहान सिद्दीकी , सारिका आनंद तिवारी ने किया। महाविद्यालय के स्टॉफ द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।
पुरस्कार पाने में हर वर्ष आगे रहीं बेटियां
••••••••••••••••••••••••
प्रखरबुद्धि पुरस्कार वर्ष 2012 से दिया जा रहा है। यह 11वाँ वर्ष था। हर वर्ष लड़कियों से लड़के पिछड़ गए। 2016 सिर्फ अपवाद रहा, जब एक छात्र ने यह पुरस्कार हासिल किया। ताहिरा बानो दो बार पुरस्कार यह पाने में सफल कामयाब हुई।
इन विद्यार्थियों ने भी पाया पुरस्कार
•••••••••••••••••••••••
विद्यार्थियों ने मेहनत की तो परिणाम उनके सामने है। ज्योतिर्मय पुरस्कार से रोशनी सिंह, सोनाली मिश्रा, मो. जावेद, प्रियंका सम्मानित हुईं। कर्तव्यनिष्ठ पुरस्कार को खुशबू पाल और दिव्या ने प्राप्त किया।