मदन मोहन मालवीय की मनाई गई पुण्यतिथि।
##################
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■■
भाटपार रानी, देवरिया के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज में मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि मनाई गयी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह (बाबू) और अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य ने की। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रांगण में स्थित मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पवन कुमार राय ने मालवीय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं उन्होंने कहा कि उनके विचारों को अपने आचरण और व्यवहार में अपनाना चाहिए।
मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह बाबू ने कहा कि विश्विख्यात शिक्षाविद मालवीय जी ने काशी हिंदू विश्विद्यालय के रूप मे जो वृक्ष लगाया, उसकी शाखाएं संपूर्ण भारत वर्ष मे फैल कर ज्ञान की ज्योति से प्रकाशित कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बी.यच.यू से शिक्षा ग्रहण कर डॉक्टर सुशील पांडे, रणजीत सिंह , डॉक्टर पूनम यादव, डॉ ज्ञान प्रकाश, डॉक्टर कमलेश, डॉ राधा बाबू, डॉक्टर अमन तिवारी जैसे बहुतजैसे बहुतेरे अनेक विषय विशेषज्ञ आकर इस महाविद्यालय की शोभा बढ़ा रहे हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने महा मना के व्यक्तित्व और कर्म से प्रेरणा लेकर अपने जीवन और शिक्षकत्त्व धर्म संचालित करने की बात कही।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कमलेश नारायण मिश्र, डॉ राम अवतार वर्मा, डॉक्टर सुधीर शुक्ला , डाक्टर अभिमन्यु पांडे , शिवपरसाद, प्रवीण शाही, लालजी आदि उपस्थित रहे।