*जिला अधिकारी चाँदनी सिंह ने उपस्वास्थ केंद्र का किया निरीक्षण*

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्टर :  प्रदीप शिवहरे

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

कुछ दिन पूर्व प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने सोमई ग्राम निरीक्षण किया था जिस उपरांत उप स्वास्थ्य केंद्र सोमई का जायजा लेने के उपरांत डॉक्टर धनी राम वर्मा अनुपस्थिति रहे । जिस पर ग्रामीणों ने शिकायत की थी।

लगातार शिकायतो के चलते जिला अधिकारी डॉ चांदनी सिंह ने अचानक सोमई गांव का दौरा किया , डॉक्टर धनी राम वर्मा नदारद दिखे, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा वेतन रोकर कार्यवाही करने का आदेश दिया साथ में ही स्वास्थ केंद्र में पानी बिजली व सफाई रखने के आदेश दिए,।

जिला अधिकारी महोदय ने ये भी बताया कि वीते कुछ दिनों पूर्व गर्भवती महिलाओं को यहाँ से दूसरे अस्प्ताल हेतु रिफर किया गया था। जिसको लेकर आगे से ऐसा न हो साथ मे ही पूरे स्टाफ से , फटकार लगाते हुए, कहा कि आने वाले मरीजों व जो दवाइयां मरीजो को दी जाती हैं उन सारी दवाइयों का सारा रिकोर्ड मेंटेन होना चाहिए,

जिलाधिकारी ने प्रधान राजेन्द्र निरंजन से एक अतिरिक्त पानी की टंकी रखवाने के लिये कहा

इस दौरान तालाव अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। जिसमें ग्राम प्रधान ने बताया कि यह तालाव का निर्माण जिला पंचायत द्वारा किया जा रहा है जिस पर अभी तक 20 परसेंट ही कार्य पूर्ण हुआ हैं। जिसमे जिला अधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर तालाव का निर्माण के लिए जिलापंचायत को सूचित किया गया हालांकि वर्षात के बाद ही शेष कार्य जो अभी अपूर्ण हो उसे शुरू किया जाएगा ।। प्रधान द्वारा डॉक्टर धनीराम वर्मा की शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद से की इसके उपरांत दूसरे दिन ही धनी राम वर्मा अस्प्ताल में आकर प्रधान की जांच कराने एवं देख लेने की धमकी दी । जिसकी शिकायत प्रधान राजेन्द्र पटेल ने जिला अधिकारी से की।,

Share.