सीएम अरविंद केजरीवाल को ऑटो ड्राइवर द्वारा डिनर के लिए आमंत्रित दिया केजरीवाल को वहां ऑटो से जाना था लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रोक दिया इसको लेकर केजरीवाल और पुलिस के बीच जमकर हंगामा हुआ.
.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
गुजरात दौरे पर हैं
. विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. केजरीवाल ने दिन में ऑटो चालकों ने संवाद किया था. ऑटो ड्राइवर के घर केजरीवाल ने रात आठ बजे का समय फिक्स किया था. लेकिन गुजरात पुलिस ने दिल्ली के सीएम को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऑटो में बैठकर जाने से रोक दिया.
बीजेपी डर रही है- सिसोदिया
पुलिस द्वारा रोके जाने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जनता के नेता को जनता के बीच जाने से रोक रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के जनता के बीच जाने से बीजेपी डर रही है. वहीं, राघव चड्ढा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि तुम्हारे बनाए प्रोटोकॉल तोड़ने ही तो राजनीति में आए हैं हम. तुम्हें तुम्हारा प्रोटोकॉल मुबारक…हमें गुजरात की जनता का प्यार मुबारक.