दुःखद हार्दिक वेदनामयी शोकसंवेदना

श्री अनिल कुमार जी युवा पुत्र स्व० श्री रामस्वरूप जी निवासी घाटमपुर (कानपुर नगर) के आकस्मिक निधन की दुःखद घटना पर मैं व मेरा परिवार शोक संतृप्त है । उनके प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं तथा परम पिता परम ईश्वर जगद् ईश्वर जगद् ईश्वरी से प्रार्थना करते हैं ,गत आत्मा को स्वर्ग गमन का मार्ग प्रशस्त करें । मैं व मेरा परिवार वेदनामयी दर्द से आहत होकर गतआत्मा को श्रृद्धा सुमन  अर्पित करते हैं । परमात्मा उनके परिवार जनों को ऐसे दुःखद समय में आत्मधैर्य , आत्मशांति पाने , होने , रहने की शक्ति दे , ढाढ़स दे , साहस दे ।

दुःखी शोक संतृप्त समस्त परिवार बनवारी लाल पीपर ” शास्त्री ” उरई (जालौन) उ0प्र0

Share.