दूरवार परिवार के प्रेरणापुंज की आठवी पुण्यतिथि पर परिवारी जनो ने दरिद्र नारायणो को भोज दिया।
उरई जालौन दूरवार परिवार के प्रेरणा पुंज भाजपा नेता सुशील कुमार दूरवार के कीर्तिशेष पिताश्री कैलाशनाथ दूरवार जिन्हे ग्रामवासी, क्षेत्रवासी स्नेह से पिताजी महाराज नाम से सम्बोधित करते थे की आठवी पुण्यतिथि पर उनके परिवारी जनो ने दरिद्र नारायण सेवा समिति मे पहुंचकर दरिद्र नारायणो को भोजन कराया और उनसे आशीष लिया।
इस अवसर पर माधौगढ विधायक मूलचन्द निरंजन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, समाजसेवी मयंक मोहन गुप्ता, आनन्द सेठ, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आनन्द अग्रवाल, सभासद अमित यादव, सभासद दगंल सिंह यादव, सभासद नरेश कुशवाहा, डा मृदुल दांतरे, सभासद प्रतिनिधि गौरव तिवारी, विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष ठाकुर शिशिर सिंह, भाजपा नेता त्रय अमित उपाध्याय, सुनील शर्मा, विकास पटेल धनौरा, पत्रकार द्वय पी डी रिछारिया, हरिश्चन्द तिवारी, समाजसेवी अनिल अग्रवाल आदि ने उपस्थित रहकर कीर्तिशेष दूरवार महाराज को श्रंद्धाजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया।
भाजपा नेता सुशील कुमार दूरवार ने दूरवार परिवार की ओर से सभी आये हुये अतिथि जनो का परिवार की ओर से आभार ज्ञापित किया।