दशहरे के पर्व पर गाजे-बाजे के साथ श्री राम लक्ष्मण जी  की शोभायात्रा निकाली गई।  

मां बीजासेन मंदिर पर दशहरा मिलन समारोह का कार्यक्रम  

 झांसी चिरगांव के ग्राम करगुवा में गाने बजाने के साथ बड़ी ही धूमधाम से श्री राम लक्ष्मण जी की झांकियां निकाली गई जिसमें पूरा नगर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा वहीं मां बीजासेन मंदिर पर दशहरा मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत द्वारा किया गया  साथ ही रावण का दहन किया गया

चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी द्वारा जनता में शांति सुरक्षा बनाए जाने की अपील की गई

जिसमें मौजूद  बबीना विधायक प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, प्रवीण समाधिया , चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी, पहलाद राजपूत,  ग्राम प्रधान क्रशबिहारी राजपूत, योगेंद्र राजपूत , समस्त ग्रामीण व काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा

 

Share.