• क्या करें बाबू जी मजबूर हैं  विभाग में काम की फीस है फिक्स 
  • 10,000 तो कलेक्शन करना ही पड़ेगा ऐसा क्यो कहा बाबू जी ने नही तो काम नही
  • दस हजार नहीं तो काम नहीं होगा बता रहे हैं बाबू जी
  • देखिए विभाग में महिला क्या समझना चाह रही है

देवरिया — वायरल वीडियो मे बाबू गिरजेश मणि त्रिपाठी अपने विभाग की महिला कर्मचारी से उसकी पेंशन के लिए कागज़ात तैयार करने के एवज मे दस हजार रुपये की घूस मांग रहे है।

मामले की जाँच के लिए दो सदस्यीय् समिति गठित

देवरिया के cmo डॉक्टर राजेश झा ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जाँच के लिए दो सदस्यीय् समिति गठित की थी।

इसी बीच डिप्टी cm और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है देखना यह है कि बाबू के खिलाफ क्या कार्यवाही हो रहा है।

Share.