भाजपा के नामित पार्षद गौरीशंकर स्वर्णकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बड़वार झील भसनेह के निरीक्षण गृह में उप जिलाधिकारी नमामि गंगे संजय पांडेय को आयुक्त झांसी मंडल झांसी के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा गृह कर में भारी वृद्धि करके नगर वासियों को तगड़ा झटका दिया है, जिससे जनता बेहद परेशान है ,क्योंकि वृद्धि प्रतिशत में नहीं की गई। दुकान मकान किराए का मूल्यांकन कर 20 से 30 ,गुना ग्रह का लगाया गया है जिस पर ई ओ द्वारा आपत्तियां मांगी गई है ,मगर हाउस टैक्स इतना अधिक लगाया गया है कि पूरे नगर में हाहाकार मचा है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उन्होंने उपजिलाधिकारी से काफी बढ़ा हुआ ग्रह का निरस्त का 10% वृद्धि कर जनता को राहत दी जाए, जिस पर एस डी एम संजय पांडेय ने कहा कि प्रकरण की जांच कर उचित कदम उठाया जाएगा और जनहित प्रथम प्राथमिकता होगी ।ज्ञापन देने वालों में पूर्व पार्षद गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया ,जयप्रकाश वर्मा जी ,जे जे मिश्रा,कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव अखिलेश घोष आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: आयुष त्रिपाठी